संदेश

मई, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तम से दश-दिशायें भर गयीं

चित्र
शाम ढलने का इशारा कर गयीं परछाइयां सारी किनारा कर गयीं प्रेत स्वागत गीत गाते आ रहे नैराश्य तम से दश-दिशायें भर गयीं