अनुभूतियों के अक्ष पर होकर खडे लिखता हूं गीत

लोकमंगल पर इन दिनों खासी चहल पहल दिखाई दे रही है।मंजू श्री को उनके आगामी काव्यसंग्रह के लिए बधाई।चचा जगदीश परमार तो हिंदी साहित्य जगत के लिए धरोहर हैं और उनकी कविताएं आशीर्वाद। नीरवजी को श्रेय है कि ऐसे महान रचनाकार को पुनः न केवल काव्यमंचो पर अपित लोकमंगल से जोडकर बडा काम किया है।मधु जी कि गज़लें हमेशा की तरह शानदार हैं।पर मै उनकी इस बात से सहमत नहीं कि उनके अलावा कुछ नया नहीं।
चलिएएक मुक्तक मै भी कह देता हूं----
अनुभूतियों के अक्ष पर होकर खडे लिखता हूं गीत
हां ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌समय के वक्ष पर होकर खडे लिखता हूं गीत
चुटुकुलों के मानकों से मापने की जुर्रत न कर,,
मैं वेदना के कक्ष मे होकर खडे लिखता हुं गीत
---- ----
अरविंद पथिक
9910416496

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी के विकास में विदेशी विद्वानों का योगदान

विभाजन और साम्प्रदायिकता के स्रोत: सर सैय्यद अहमद खान

अरविंद पथिक: शांति दूत