कवि सम्मेलनों की हिंदी अकादमी द्वारा स्पांसर्ड माफियागिरी पर भी परिचर्चा करायें।
दो दिन पहले ही नीरवजी से ट्विटर के बारे में बात हुई थी और आज रूपेश जी की कृपा से लोकमंगल ट्विटर से जुड भी गया ।रूपेश जी को धन्यबाद और लोकमंगल परिवार के सदस्यों को बधाई।कल ही मैने हिंदी अकादमी के नये नाथ के बारे मे कुछ लिखा था और आज ही स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कवि सम्मेलन मे आमंत्रित कवियों की लिस्ट अखबार मे प्रकाशित हो गयी ।पूरी लिस्ट मेरी आशा के अनुरुप है।भाई ओंकारेश्वर पांडे ने संडे इंडियन के माध्यम से अकादमी मे हुए परिवर्तनों पर अच्छी परिचर्चा आयोजित की मेरा पाडे जी से अनुरोध है कि यदि संभव हो पाये तो कवि सम्मेलनों की हिंदी अकादमी द्वारा स्पांसर्ड माफियागिरी पर भी परिचर्चा करायें।
टिप्पणियाँ