मोड को पकडे खडा हूं

चला जाऊंगा, मैं
कोई और राह पकडकर
यही सोचा होगा तुमने
मोड पर मुझसे बिछुडकर
किंतु़‌ ‌ मैं तो मोड को ही पकडकर
अब तक खडा हूं
सिर्फ,इतनी आस में
शायद कभी तुम मुड के आओ
देखकर के मोड खाली
सडक खाली
तुम कहीं फिर मुड न जाओ
तुम वहीं फिर मुड न जाओ
मैं सडक पकडे खडा हूं
यह सडक का मोड मुझको प्राण से ज्यादा सगा है
यों बरसों-बरस इसने
मुझको सताया है
ठगा है
किंतु़,साक्छी हैं
गगन-धरती-दस दिशाएं
भले कितनी ही रही हों
कठिन दुष्कर प्रतीक्षाएं
मोड पर से उचकते -झांकते अब तक नही है
आंख झपकी
ना ही टपकी-डबडबाई
क्योंकि है विश्वास
लौटोगे यहीं से
और पाओगे मुझे यों
राह तकते
तो तुम भी तो उछल जाओगे खुशी से
तुम्हे देने को तनिक सी खुशी
मील के पत्थर सा
सडक जकडे खडा हूं
तुम जहां से मुड गये थे
आज भी उस मोड को पकडे खडा हूं ।
------अरविंद पथिक

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी के विकास में विदेशी विद्वानों का योगदान

विभाजन और साम्प्रदायिकता के स्रोत: सर सैय्यद अहमद खान

मंगल पांडे का बलिदान दिवस