पंडित सुरेश नीरव ,कृष्ण कल्पित से भावपूर्ण मुद्रा में बात करते हुए
कल रायटर्स डेस्क नोएडा जोकि प्रसिद्ध फिल्मकार योगेश मिश्र का कार्यालय है ,पर दीपावली और भैय्या-दूज़ के उपलक्ष में एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में पं० सुरेश नीरव (वरिष्ठ कवि ,चिंतक एवं पत्रकार),कृष्ण कल्पित(उपमहानिदेशक दूरदर्शन),पीयन सिंह(दूरदर्शन के कनिष्ठ अधिकारी),योगेश मिश्र (फिल्म प्रोड्यूसर एवं कवि),योगेश मिश्र के निज़ी सहायक अनुज तथा मैं अरविंद पथिक भी शामिल हुआ।
टिप्पणियाँ