ऐसी ठोंक-ठाक में कुछ भी बुरा नहीं

ठीक हम कर रहे हैं,ठीक से हम कर रहे हैं
मित्र ,     यह बात भी ठीक से पता नहीं
ठीक-ठाक रहे तो,      करते रहेंगे हम-
ठीक ना रहने में अपनी खता नहीं
सब कुछ ठीक हो जाय चाहने से क्या?
मात्र चाहने से ठीक कभी कुछ हुआ नहीं
जरूरी है ठोंक-ठाक ठीक-ठाक रखने को    
ऐसी ठोंक-ठाक में कुछ भी बुरा नहीं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी के विकास में विदेशी विद्वानों का योगदान

विभाजन और साम्प्रदायिकता के स्रोत: सर सैय्यद अहमद खान

मंगल पांडे का बलिदान दिवस