राज़नीति के इन शिखंडियों को सद्बुद्धि प्रदान करे
नेताओं ने बेशर्मी और जनता मूर्ख समझने के नित नये कीर्तिमान बनाना ज़ारी रखा है।इसी कडी मे शरद पवार के गाल पर पडे थप्पड को प्रचार का हथकंडा कहना भी शामिल है।ऐेसा कहकर ये नेता एक तरफ तो जनता के आक्रोश को कम आंक रहे हैं वहीं दूसरी ओर आम आदमी की समझ पर भि सवालिया निशान लगा रहे हैं।पिछली घटनाओ से सबक ना लेकर आम आदमी की हताशा को केवल प्रचार का हथकंडा कह ये मूर्ख लोग आम आदमी को कुछ ज़यादा भयंकर कांड करने के लिये उकसा रहे हैं।
मै निज़ी रूप से उस युवक को शरद पवार समेत संपूर्ण घटिया राज़नीति को तमाचा मारने के लिये बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि राज़नीति के इन शिखंडियों को सद्बुद्धि प्रदान करे।
टिप्पणियाँ