संदर्भ हिंदी दिवस --------------------------- हिंदी के विकास में विदेशी विद्वानों का योगदान -------------------------------------अरविन्द पथिक जिस ब्रिटिश सरकार के एक अधिकारी मैकाले ने क्लर्क बनाने के नाम पर अंग्रेजी जानने की अनिवार्यता शुरू की थी- बहुत लोगों को जानकर हैरत हो सकती है कि उसी सरकार ने 1881 में निर्णय कर लिया था कि भारतीय सिविल सेवा में वही अफसर चुने जाएंगे , जिन्हें हिंदी और दूसरी भारतीय भाषाओं की समझ है। वैसे हिंदी का प्रशासनिक महत्व अंग्रेज सरकार ने सन 1800 से पहले ही समझना शुरू कर दिया था। दिलचस्प बात ये है कि इसके कारण कतिपय अंग्रेज विद्वान ही थे। कई लोगों को यह जानकार आश्चर्य होगा कि हिंदी का पहला व्याकरण डच भाषा में 1698 में लिखा गया था। इसे हॉलैड निवासी जॉन जीशुआ कैटलर ने हिंदुस्तानी भाषा नाम से लिखा था। इसी तरह हिंदी साहित्य का पहला इतिहास किसी हिंदुस्तानी विद्वान या हिंदुस्तानी भाषा में नहीं लिखा गया था। इसके बाद दो और महत्वपूर्ण पुस्तकें इसी भाषा में रची गईं। 1745 में लिखी पुस्तक हिंदुस्तानी व्याकरण और 1771 म
-अरविंद पथिक 1858 की प्रतीकात्मक हिन्दू – मुस्लिम एकता की धज्जियां सबसे पहले जिस व्यक्ति ने उड़ाई वह था सैयद अहमद खान जिसे अंग्रेजों ने सर की उपाधि से उसके इस भारत और भारतीयों विरोधी कार्य के लिए सम्मानित किया था . सर सैय्यद के पूर्वज मुगल दरबार में उच्च पदों पर कार्य करते थे . सर सैय्यद भी 1847 में ब्रिटिश सरकार की सेवा में आये . वह 1857 में तत्कालीन बरेली जिले की बिजनौर तहसील में सदर अमीन जिसका कार्य मुंसिफ मजिस्ट्रेट स्तर का होता था के पद पर तैनात थे . जब बिजनौर से अंग्रेज भाग गये तो सर सैय्यद ने बखूबी अंग्रेजों के प्रशासन को क्रांति के उस काल में भी चलाए रखा . सर सैयद ने स्थानीय मुस्लिम क्रांतिकारियों को समझाया कि अंग्रेजों का शासन मुसलमानों के हित में है . क्रांति के पूरी तरह समाप्त होने से पूर्व ही सर सैय्यद ने 1858 में दो पुस्तकें उर्दू में लिखीं पहली पुस्तक थी ‘ बिजनौर में ग़दर के वज़ुहात ‘ और दूसरी थी ‘ असबाब ए - बगावत – हिन्द ‘. इन पुस्तकों में सबसे पहले इस क्रांति को ‘ गदर ’ कहा गया है .’ गदर ‘ शब्द के इस्तेमाल पर पाकिस
कल इंडियन आयल कारपोरेशन नई दिल्ली ने एक अंतर्विभागीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें निर्णायक के रूप में पं०सुरेश नीरव,महेंद्र अज़नवी तथा अरविंद पथिक अर्थात मुझे भी आमंत्रित किया गया। लगभग ४० कवियों के काव्य पाठ के उपरांत महेंद्र अज़नवी ने ठीकठाक और पं०सुरेश नीरव ने शानदार काव्य पाठ किया।संयोजक टंडन जी के अनुसार अरविंद पथिक का काव्यपाठ जानदार रहा। कुछ कवियों ने वीर रस की व कुछ ने हास्यरस के स्वनामधन्य कवियों की रचनाओं का पाठ कर साहित्य की चौर्य-परंपरा का भी बखूबी निर्वहन किया तो कुछ करगिल का उच्चारण कारगिल तथा कश्मीर का काश्मीर उच्चारण कर मंच के अनपढ और मूर्ख कवियों की परंपरा का भी निर्वहन कर रहे थे।अपने काव्यपाठ से पूर्व मैने जब इस तथ्य की ओर ध्यान खींचा तो सभी ने सहमति से सिर हिलाया मानो उन्होने ने सर्वसम्मति से मुझे ही इस काम की सुपारी दे रखी थी।एक कवि ने तो रश्मि रथी में वर्णित कृष्ण के विराट रूप का ही अपनी कविता मे कुछ इस मुद्रा में वर्णन किया मानो दिनकर जी उसकी कविता चोरी कर ले गये हों।कुल मिलाकर कार्यक्रम सफल रहा।च
टिप्पणियाँ