नववर्ष की पूर्वसंध्या


मित्रों कल 'राइटर्स डेस्क' नोएडा के तत्वावधान में एक खूबसूरत शाम का आयोजन  किया गया।अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन के साहित्यकारों और मशहूर संगीतकारों ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में अपनी रचनाओं और प्रस्तुतिओं से चार  चांद लगा दिये।उन अविस्मरणीय क्षणों में से कैमरे में कैद कुछ पल फोटो और क्लिपिंग्स के रूप मे आपको सौंप रहा हूं।ज्यादा सामग्री के लिये हमारे ब्लाग्स का अवलोकन  करें।इस कार्यक्रम कि उपलब्धि रहे पाकिस्तान से आये मशहूर संगीतकार 'विलायत खां' के भतीजे एवं संगीतकार मदनमोहन के निकट सहयोगी रहे उस्ताद रईस खां।
कार्यक्रम में हिंदी साहित्यकार विष्णुनागर,दूरदर्शन के पूर्व निदेशक शरददत्त,डी०डी०भारती के निदेशक कृष्ण कल्पित,प्रवासी संसार के संपादक राकेश पांडे,साहित्य सारथि के संपादक मुकेश परमार समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अनेक जाने माने व्यक्तित्व शामिल थे।
कार्यक्रम का अद्भुत संचालन पं० सुरेश नीरव ने किया।कार्यक्रम की शुरूआत मुझ नाचीज की तुकबंदी से और समापन मशहूर संगीतकार पं० ज्वाला प्रसाद के गायन से हुआ।धन्यवाद  रायटर्स डेस्क के सर्वेसर्वा योगेश मिश्र ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी के विकास में विदेशी विद्वानों का योगदान

विभाजन और साम्प्रदायिकता के स्रोत: सर सैय्यद अहमद खान

मंगल पांडे का बलिदान दिवस