suresh neerav reciting his poem

कल २५ दिसंबर को पायेदार गज़लकार राजेश शुक्ल 'बच्चन' के आवास पर एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर काव्य रस और सोमरस की वर्षा के साथ पं०सुरेश नीरव ने बेहद खुबसूरत गज़लें और कवितायें पढीं।गज़लकार राजेश शुक्ल बच्चन ने भी गज़लें पढीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता पं० सुरेश नीरव ने और संचालन अरविंद पथिक अर्थात मैने किया-----

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी के विकास में विदेशी विद्वानों का योगदान

विभाजन और साम्प्रदायिकता के स्रोत: सर सैय्यद अहमद खान

मंगल पांडे का बलिदान दिवस