ताउम्र उसको इस वज़ह से झिडकियां मिलती रहीं












पुरानी गज़ल के दो-तीन शेर आपकी अदालत मे पेश कर रहा हूं----
                         मां ,बेटी, बहू          बन उम्र भर फिरती रहीं
फर्ज़ के कोल्हू में केवल लडकियां पिरती रहीं 
नेक था,मासूम था       और था सचमुच ज़हीन
ताउम्र उसको इस वज़ह से झिडकियां मिलती रहीं
इक झलक दिखला के जाने फिर कहां वो खो गया
किंतु पहरो-पहर दिल की खिडकियां हिलती रहीं   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी के विकास में विदेशी विद्वानों का योगदान

विभाजन और साम्प्रदायिकता के स्रोत: सर सैय्यद अहमद खान

मंगल पांडे का बलिदान दिवस