मौज फकीरी आ जाये तो होम करें सब कुछ



ना ही मन ने हमारी मानी,ना हमने मन की
इच्छाओं पर नहीं लुटायीपूंजी जीवन की
मौज फकीरी आ जाये तो होम करें सब कुछ


यही रही गति नियति हमारे मरूथल जीवन की

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी के विकास में विदेशी विद्वानों का योगदान

विभाजन और साम्प्रदायिकता के स्रोत: सर सैय्यद अहमद खान

मंगल पांडे का बलिदान दिवस