अमर शहीद की प्रपौत्री पर लांछन लगाने का खीचा जा रहा है खाका
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में जितने बिकाऊ और दलाल पत्रकार हैं, शायद कहीं नहीं होंगे। बीस अखबारों की एजेंसी लेकर खुद को पत्रकार कहने वाले यह अंगूठाटेक दिनभर अफसरों और नेताओं के तलबे चाटते रहते हैं। पत्रकारों की यही प्रजाति अब अमर शहीद रोशन सिंह की प्रपौत्री इंदू के विरोध में खड़ी हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि विधायक व दबंगों ने इन दलालों को चारा डाल दिया है। पैसा खर्च किया है कि पत्रकारों को बुलाकर प्रेस कांफ्रेंस कराई जाए। उसमें इंदू के चरित्र पर कीचड़ उछालने की योजना है। इस सारी योजना के पीछे वह लोग भी हैं, जिन्हें इस बात का डर सता रहा है कि मामला उछलने और इंदू के पक्ष मंे समर्थन जुटने पर वह संपत्ति में से अपना हक मांग सकती है। खास बात यह है कि इनमें से तमाम वह पत्रकार हैं जो 19 दिसंबर को शहीद दिवस पर शहीदों के नाम पर चंदा मांग-मांग कर अपनी जेबें भरते हैं। इंदू के खिलाफ प्रेसवार्ता के लिए लखनऊ से प्रकाशित एक अखबार के पत्रकार को ठेका दिया गया है। जिन दबंगों ने इंदू के साथ वारदात की थी, अब उन्हें लगता है कि मीडिया को गुमराह करके ही बचा जा सकता है। फिलहाल दलाल पत्रकार क्या कदम उठाते हैं, यह कल उनकी मीटिंग या प्रेसवार्ता के बाद पता चलेगा। फिलहाल पुलिस भी धीमी गति से कार्रवाई करके आरोपियों को खुद को बचाने का पूरा मौका दे रही है। शहीद दिवस पर अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर फूल मालाएं पहनाकर उनकी वीरगाथा सुनाने वाले नेता भी कानों में अभी तक तेल डाले बैठे हैं।
टिप्पणियाँ