ज़िंदगी तुझसे भी रिश्ता बिगड सकता है





















ज़िंदगी तुझसे भी रिश्ता बिगड सकता है
दिल परेशां है दिमाग से झगड सकता है

वक्त के लेखे कौन पढ सकता है ?
लूला ऐवरेस्ट पे भी चढ सकता है

दौरे -ए-गर्दिश में ईमान की बात न कर
उसूल वाले तू ज़मीं में भी गड सकता है


उन्हें यकीं ही नहीं कि  उनके सिवा
किताबे-इल्म कोई और भी पढ सकता है

जिनके नश्तर सहे उफ तलक न आयी लब पे
आज उनको मेरा गुलाब भी गड सकता है

ज़बीं पे 'पथिक' की बल दिखाई देते हैं
कोई पर्वत जड से उखड सकता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी के विकास में विदेशी विद्वानों का योगदान

विभाजन और साम्प्रदायिकता के स्रोत: सर सैय्यद अहमद खान

मंगल पांडे का बलिदान दिवस