उनींदी याद के झरोखों से तू मुझे आज भी सताती है
तू मेरे पास ज्यों ही आती है
ज़िंदगी हंसती मुसकुराती है
सुन के मेरी दास्तान-ए-दिल
वक्त की आंख छलक आती है
वक्त लाता है ऐसे मोडो पर
ज़िंदगी सहम-सहम जाती है
उनींदी याद के झरोखों से
तू मुझे आज भी सताती है
घुप अंधेरे में रोशनी भर दें
हूं दीया, तू मेरी बाती है
खत्म हो चुकीं रात की बातें
तू तो नाहक ही अब लजाती है
बहते पानी सा 'पथिक'रहता है
वह न आता है याद आती है
टिप्पणियाँ