आत्म-परिचय
११फरवरी १९७२ को ग्राम बडागांव जनपद शाहजहांपुर उ०प्र० मे जन्म। पिता श्री चंद्रमोहन अग्निहोत्री प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक . प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा बडागांव,पुवायां तथा शाहजहांपुर में हुई।१९९४ में दिल्ली नगर निगम की सेवा में अध्यापक के पद पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ गया। रुहेलखंड विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर करने के पश्चात,चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ वाणिज्य में भी स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। बचपन से ही पं०रामप्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्ला खां तथा ठाकुर रोशनसिंह के बारे में सुन-सुनकर राष्ट्रीयभावना का संचार होता गया ।हिंदी काव्यमंचों की ओजस्वी परंपरा का लोकप्रिय कवि. प्रकाशन----- प्रथम रचना एक बाल कहानी थी जो कानपुर से प्रकाशित होने वाली एक पत्रिका मे प्रकाशित हुई थी। प्रथम काव्यसंग्रह----मैं अंगार लिखता हूं(हिंदी अकादमी,दिल्ली) के सहयोग से वर्ष १९९८ में पांडुलिपि प्रकाशन,नईदिल्ली द्वाराप्रकाशित),विमोचन सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजेंद्र अवस्थी,रामशरण गौड द्वारा। दूसरी कृति के रूप---- अक्षांश अनुभूतियों के(गीत संग्...